देहरादून(आरएनएस)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड पर बहल के चौक के पास स्थित विदेशी शराब की दुकान को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। यहां पिछले दिनों जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर की अगुवाई में संयुक्त टीम ने शराब की दुकान का निरीक्षण किया था। राजपुर रोड पर बहल चौक के पास स्थित शराब की दुकान को लेकर स्थानीय महिलाओं और बुजुर्गों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। एसडीएम सदर हरगिरी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी को अनियमितताओं को लेकर रिपोर्ट भेजी थी। साथ ही यहां बेसमेंट में शराब के सेवन को बंद करवाते हुए पांच लाख रुपये का चालान किया था। एसडीएम सदर की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने निर्धारित समयावधि से अधिक समय तक दुकान खोलने, बेचने और अवैध रूप से बेसमेंट में अस्थाई बार संचालित करने और शराब का सेवन लोगों को करवाने के मामले में आबकारी नीति का उल्लंघन पर विदेशी शराब की दुकान दि लिकर हब के संचालक विलेश कुमार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के मुताबिक यहां खुले आम शराब पिलाने की वजह से आसपास की महिलाओं, बच्चों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि नियम शर्तों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।