देहरादून(आरएनएस)। कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के एक और लाल ने सर्वोच्च बलिदान दिया। स्वतंत्रता दिवस उल्लास से एक दिन पहले देहरादून निवासी कैप्टन दीपक सिंह के कश्मीर के डोडा जिले में शहीद होने की दुखद खबर आई। वह आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शहीद हो गए। शहीद के माता पिता हाल में बेटी के यहां केरल गए हैं। बुधवार देर रात या गुरुवार तड़के उनके वापस पहुंचने की उम्मीद है। शहीद कैप्टन दीपक सिंह काउंटर इंसर्जेंसी 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर तैनात थे। ऑपरेशन के दौरान वह क्यूआरटी का नेतृत्व कर रहे थे। उनकी टीम में डोडा में छिपे आतंकियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई और कैप्टन शहीद हो गए। युवा दीपक सिंह को सर्च ऑपरेशन में एक कंपनी का नेतृत्व करने के लिए फील्ड मेजर बनाया गया था। वह अपनी कंपनी का फ्रंट से नेतृत्व कर रहे थे। बताया जा रहा है सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे आतंकियों ने अचानक गोलीबारी की। इस दौरान मुठभेड़ दीपक को गोली लगी। इससे पहले उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया। रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को शहीद की पार्थिव देह देहरादून पहुंचने की उम्मीद है।