अल्मोड़ा। एक तरफ जहां कोविड कर्फ्यू की वजह से पूरा प्रदेश बंद है, वहीं दूसरी तरफ अवैध शऱाब का कारोबार करने वाले व्यक्ति इस आपदा में भी शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे है। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोविड कर्फ्यू के दौरान नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में आज 31 मई को थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त इन्दर सिंह पुत्र रतन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नैणी पोस्ट टैटूड़ा तहसील गैरसैण जनपद चमोली को वाहन सैन्ट्रो संख्या-UK18M-5612 में 28800 रूपये कीमत की 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा एक अन्य मामले में अभियुक्तगण विक्रम सिंह(28 वर्ष) पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी ग्राम कालीमाटी पोस्ट मालकोट थाना गैरसैंण जनपद चमोली व रमेश सिंह (30 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम नैणी पोस्ट टैटूडा तहसील गैरसैण जनपद चमोली को वाहन ईको वैन संख्या-UK18TA-1135 में 10 पेटी सोलमेट ब्लैक डीलक्स व्हिस्की (52800रूपये कीमत) अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम के मुक़दमे पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल
अशोक कांडपाल थानाध्यक्ष चौखुटिया
उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह (प्रभारी- चौकी खीड़ा)
आरक्षी नापु0 वीरेंद्र राय
आरक्षी नापु0 दीपक कुमार
आरक्षी नापु0 कुन्दन सिंह बिष्ट
आरक्षी नापु0 अनुज त्यागी