अल्मोड़ा: आबादी क्षेत्र में दिखे 3 तेंदुवे, दहशत में लोग

अल्मोड़ा। तल्ला थपलिया अल्मोड़ा में आज 30 मई को रात्रि आठ बजे से तीन तेंदुवे खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे स्थानीय नागरिकों में काफी दहशत है। नागरिकों की मांग पर वन विभाग ने पिंजरा तो लगाया है पर उसमें तेंदुए को आकर्षित करने के लिये कोई व्यवस्था नहीं है। तेदुवे पिजरे के पास घूम रहे हैं पर फंसने की कोई संम्भावना नजर नहीं आ रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने बताया कि, तेन्दुवों के इस प्रकार खुले आम घूमने से कोई जनहानि भी हो सकती है। जिस पर सरकार व वन विभाग को तुरन्त संज्ञान लेना चाहिये। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने बताया कि इस प्रकरण पर उनकी पूर्व मे कई बार वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई है पर तेदुओ के आतंक से निजात नही मिल पाई है, जिससे लोगों में दहशत है। संजय पाण्डे के अनुसार इस मामले में रेंजर मोहन राम आर्या को फोन करने का प्रयास किया, पर वहाँ से कोई उत्तर नही मिला। अलबत्ता इनके मित्र सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पवार ने फोन के माध्यम से थाना कोतवाली में इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया। कोतवाल अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि अभी पुलिस के जवानों को गाड़ी के साथ घटनास्थल पर भेजा रहा है और लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को इस विषय में आगाह किया जाएगा।