चौखम्बा पर्वत ट्रैक में गए विदेशी ट्रेकरों का नहीं लगा पता

चमोली(आरएनएस)।  चौखम्बा पर्वत ट्रैक रूट पर फंसे अमेरिकन ट्रेकर्स मिचेली थैरैसा डेब्रोक और इंग्लैंड की फैब जेन मानरेस की तलाश का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। चौखम्बा 3 ट्रैक पर गए और वहां फंसे दोनों विदेशी ट्रेकर्स का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया दोनों विदेशी ट्रेकर्स की सर्चिंग हैलीकॉप्टर और पैदल रूट से एसडीआरएफ और वायु सेना कर रही है। माउंटेनियरिंग टीम के अपर‌ उप निरीक्षक विजेंद्र कुडियाल ने बताया चौखम्बा पर्वत लापता विदेशी ट्रेकर्स की सर्चिंग के लिए शनिवार को पहली टीम में एडीडी सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र काला, सुनील, मनोज जोशी, प्रवीण और दूसरी टीम में एडीडी एसआई विजेंद्र कुडियाल, सूर्यकांत उनियाल और योगेश लापता विदेशी ट्रेकर्स की सर्चिंग के लिए चौखम्बा पर्वत रूट पर निकले है।