रुद्रपुर(आरएनएस)। आरआर क्वार्टर कॉलोनी में मंगलवार रात चोर हार्डवेयर के गोदाम में घुस गए। हालांकि सामान भारी होने की वजह से चोरों के हाथ ज्यादा सामान नहीं लगा। गोदाम से करीब 15 हजार का सामान चोरी हुआ है। चोरी से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन काट दिए थे। गोदाम स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, मयंक अरोड़ा की गल्ला मंडी में हार्डवेयर की दुकान है। वहीं उनका गोदाम आरआर क्वार्टर कॉलोनी में है। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि बुधवार को दुकान में टंकी का स्टॉक खत्म होने पर उनके कर्मचारी गोदाम में सामान लेने गए थे। इस दौरान गोदाम के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जबकि सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। आरोप है कि चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि सामान भारी होने की वजह से चोर ज्यादा सामान नहीं ले जा पाए। ₹करीब 15 हजार का सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी के डीवीआर और कैमरे के कनेक्शन काट दिए थे। इधर, बुधवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने घटनास्थाल का मौका मुकायना भी किया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।