रुद्रपुर(आरएनएस)। बोलेरो कार की चपेट में आकर दो पीआरडी जवान गंभीर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, पीआरडी जवान महेन्द्र सिंह एवं नंदराम शनिवार रात को ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से थाने आ रहे थे। जब वह थाने गेट पर पहुंचे तो काशीपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे सड़क पर गिर गए और उनके गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं वाहन चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।