बीएससी एवं बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ाने को एबीवीपी मुखर

छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ाने की मांग

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को एसएसजे परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण को ज्ञापन दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि यदि प्रवेश प्रक्रिया बढ़ी सीटों के सापेक्ष नहीं किया गया तो आगे संगठन आंदोलन करने को विवश होगा।
सोबन सिंह जीना परिसर के डीएसडब्ल्यू को दिए गए ज्ञापन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत वर्ष बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में परिसर निदेशक द्वारा कुलपति की अनुमति के बाद मैथ्स ग्रुप में पीसीएम, बायो ग्रुप में 60 सीटें व अन्य में 27 सीटों की बढ़ोतरी की थी। इससे ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने का मौका मिला था। परंतु इस वर्ष परिसर द्वारा उन बढ़ी सीटों पर प्रवेश नहीं कराए जा रहे हैं जो पूर्णता निंदनीय है। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि यदि बढ़ी हुईं सीटों के सापेक्ष से ही इस वर्ष भी छात्रों को मेरिट बेस प्रवेश देना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांग पर कार्यवाही नहीं की गई तो एबीवीपी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन से लेकर आमरण अनशन करने को विवश होंगे। एबीवीपी के प्रदेश सह महामंत्री राजेंद्र जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, नीरज सिंह बिष्ट, कमल नेगी, आशीष जोशी, रोहन भोजक, निर्मल तड़ागी, भारतेंदु कांडपाल, प्रशांत कापड़ी, पंकज बोरा, वरुण कपकोटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।