हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल क्षेत्र में हाईवे पर अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में आग लग गई। आग लगने से उठे धुंआ फैलने से बगल के फ्लैट में बुजुर्ग सहित तीन लोग फंस गए। उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात कही जा रही है। मायापुर फायर सर्विस स्टेशन को गुरुवार देररात सूचना मिली कि हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर गंगोत्री अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लग गई है। सूचना मिलने पर दमकल वाहन घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। इधर, बंद फ्लैट में लगी आग का धुंआ बगल के फ्लैट में फैल गया। धुंआ फैलने से फ्लैट में रह रहे बुजुर्ग पूरन चंद, यशपाल खरबंदा और उनकी पत्नी राज खरबंदा अंदर फंस गई।