ऑस्ट्रिया में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी आंचल

ऋषिकेश। अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी आंचल बिष्ट को सम्मानित किया। बताया कि आस्ट्रिया में होने वाली इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आंचल देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। गुरुवार को गढ़वाल महासभा के दून रोड स्थित कार्यालय में महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सीता पयाल एवं सचिव पुष्पा नेगी ने अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी आंचल का शॉल औढाकर और हनुमान चालीसा देकर सम्मानित किया। इस दौरान पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी आंचल ने बताया कि पावर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन 23 अप्रैल को ऋषिकेश भरत मंदिर इंटर कॉलेज में एक दिवसीय राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए चयनित होने का मौका दिया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 मई से 14 तक तमिलनाडु में प्रस्तावित है। मौके पर महासभा अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी, ऋषिकेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष कुकरेती, समाजसेविका उषा असवाल, महासचिव उत्तम सिंह असवाल, मयंक भट्ट, अंजली वर्मा, मनोज नेगी आदि मौजूद रहे।