हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 परीक्षा 2023 के अंतर्गत योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 24 और 25 अक्तूबर को आयोजित किए जाएंगे। आयोग की ओर से साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के अंतर्गत औषधि निरीक्षक ग्रेड-2 के रिक्त 19 पदों पर सीधी भर्ती के सितंबर 2023 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसके सापेक्ष 30 अगस्त 2024 को संपन्न अभिलेख सत्यापन के आधार पर साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।