अपहरण के बाद नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)।  ज्वालापुर से नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो और दुष्कर्म की धाराओं को बढ़ाया गया है। इधर पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 14 नवंबर को परिजनों ने नाबालिग के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने जांच की तो मालूम हुआ कि एक युवक बहला-फुसलाकर नाबालिग को ले गया है। मंगलवार को रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से ही आरोपी सुमित कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना लक्सर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।