अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में माल रोड में केएमओयू स्टेशन के पास रविवार को केएमओयू की भूमि में पार्किंग निर्माण के कार्य के दौरान भूलवश बस स्टैण्ड से लगे मन्दिर एवं कुटिया की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। मन्दिर एवं कुटिया की दीवार क्षतिग्रस्त होने से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची जिससे काफी हंगामा हुआ। आपको बता दें कि अल्मोड़ा नगर के माल रोड में स्थित केएमओयू स्टेशन के पास इन दिनों पार्किंग निर्माण का काम चल रहा है। लेकिन रविवार को निर्माण कार्य के दौरान वहां पर स्थित स्वामी ब्रहमानंद सरस्वती मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मौके पर मंदिर के श्रद्धालुओं और आम लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मामले में सोमवार को जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुँच कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सभी पक्षों को बैठक कर आपसी समझौते के लिए कहा। जिस पर हुई बैठक में मंदिर को पहुंचे नुकसान के लिए केएमओयू ने गलती मानते हुए माफ़ी मांग ली। सोमवार को मंदिर समिति एवं केएमओयू द्वारा मौके पर यह निर्णय लिया गया कि लोगों की धार्मिक भावनाओं एवं आस्था को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा क्षतिग्रस्त मंदिर का पुनः निर्माण कर पूर्ववत स्थिति में लाया जाएगा एवं कुटिया 110 वर्गफिट में निर्मित की जायेगी। मंदिर, कुटिया के निर्माण में होने वाले सम्पूर्ण व्यय का वहन मंदिर समिति द्वारा किया जाएगा। मंदिर समिति उक्त भू-भाग में मंदिर, कुटिया का निर्माण करने के लिए स्वतंत्र होगी। विवादित / प्रश्नगत भूमि का विधिवत पैमाइश करने उपरान्त मंदिर, कुटिया के प्रवेश के लिए तीन फिट रास्ता अपर माल रोड से (जिला सहकारी बैक अल्मोड़ा की तरफ से) दिया जाएगा, साथ ही प्रश्नगत / विवादित भूमि के अवशेष भाग में केएमओयू अपना निर्माण / उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होगा।