अल्मोड़ा की आर्मी बटालियन में आयोजित हुआ तीन दिवसीय पल्स पोलियो शिविर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की आर्मी बटालियन में 31 जनवरी 2021 से 02 फरवरी 2021 तक तीन दिवसीय पल्स पोलियो शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 33 वच्चों को पल्स पोलियो की वैक्सीन पिलाई गयी। शिविर के दौरान मौजूद रहे सभी परिवारों को पोलियो जैसी भयानक बीमारी से लड़ने के प्रति जागरूक किया गया।

यहाँ रविवार को स्थाई शिविर का आयोजन किया गया एवं सोमवार और मंगलवार को डॉर टू डॉर कैम्पेन का आयोजन किया गया। यह शिविर अल्मोडा की आर्मी बटालियन की नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाता है। इस मौके पर निधि भारद्वाज सभापति बटालियन फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और डिंपल जैसवाल उपस्थित रहे।