अल्मोड़ा पुलिस टीम ने दो लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ 02 तस्कर किए गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद पुलिस की एएनटीएफ, एसओजी टीम व थाना लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने 02 किलो से अधिक चरस के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा उक्त ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। सीओ अल्मोड़ा, ऑपरेशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद की एएनटीएफ, एसओजी टीम व थाना लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आपराधिक गतिविधियों व मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री की रोकथाम हेतु शुक्रवार को थाना लमगड़ा क्षेत्र में अभियान चलाया गया था। इस दौरान मोतियापाथर से भांगादेवली जाने वाले सड़क पर चेकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जिनकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर अभियुक्त भुवन चन्द्र सुयाल (35 वर्ष) पुत्र नन्द किशोर, निवासी नैकना निकट नारायण स्वामी आश्रम तल्ला रामगढ़ के कब्जे से 01 किलो 230 ग्राम व नवल पाण्डे (34 वर्ष) पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डे, निवासी ग्राम कोकिलवाना, पो सूपी, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के कब्जे से 01 किलो, 150 ग्राम अवैध चरस, कुल 2 किलो 380 ग्राम चरस बरामद हुई। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि वे चरस को आस-पास के गावों से इकट्ठा कर हल्द्वानी व तराई के क्षेत्रों में ले जाकर लोगों को बेचकर अधिक धन कमाना चाहते थे। अभियुक्तों द्वारा चरस खरीदने के सम्बन्ध में जांच की जा रही है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियुक्त भुवन चन्द्र सुयाल परचून व स्टेशनरी की दुकान चलाता है व नवल पाण्डे खेती-बाड़ी का कार्य करता है। बरामद चरस की कीमत दो लाख, अड़तीस हजार रुपये बताई जा रही है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय जोशी, उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती प्रभारी एएनटीएफ, उपनिरीक्षक विजय सिंह नेगी एसओजी अल्मोड़ा, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र मेहता आदि शामिल रहे।