देहरादून(आरएनएस)। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले 26 मार्च को आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। आक्रोश मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप देने को 22 सितंबर को संगठन की बैठक बुलाई गई है। एनएमओपीएस के आंदोलन को राज्य के कर्मचारी संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, उत्तराखंड सचिवालय संघ ने भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चलाई जा रही मुहिम को अपना समर्थन दिया। एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि ओपीएस बहाली को प्रदेश स्तर पर आंदोलन तेज किया जाएगा। 26 मार्च को देहरादून में आक्रोश मार्च निकाला जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल होंगे। महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि आंदोलन को सभी संगठनों की ओर से समर्थन मिल रहा है। ओपीएस बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा।