रुड़की(आरएनएस)। फैक्ट्री से ड्यूटी समाप्त कर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे दो युवकों को ट्रैक्टर ट्राली ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लहबोली निवासी संजय सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 20 वर्षीय पुत्र अमित व उसका साथी बंटी पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम लहबोली नारसन क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करते थे। बताया कि सोमवार की देर शाम को दोनों ड्यूटी समाप्त कर वापस अपने घर लौट रहे थे। बंटी बाइक चला रहा था जबकि उसका पुत्र अमित पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही दोनों हाईवे स्थित नारसन खुर्द गेट के निकट पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
इस संबंध में वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी का कहना है कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है। मंगलवार को दोनों युवाओं के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।