हरिद्वार। शिवालिक नगर निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष दहेज के लिए घर से निकालने का आरोप लगाकर रानीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिवालिक नगर निवासी महिला ट्विंकल ने तहरीर में बताया कि पिछले साल मई में उसकी शादी पटियाला की बाजवा कॉलोनी निवासी रेलवे में तैनात रोहित कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह से हुई थी। आरोप है कि रोहित कुमार, ससुर ऋषिपाल, जेठ रवि, ननद रेणु, ननदोई गुलशन, ननद रीता, ननदोई रविंद्र, ननद रविता, ननदोई संजय कुमार ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि दहेज में कार और बीस लाख की मांग की जाने लगी। पति ने धमकी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर दूसरी शादी कर लेगा। आरोप है कि सितंबर 2023 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद नवंबर में मायके पहुंचकर उसके साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।