रुड़की(आरएनएस)। ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान निवासी आदित्य कौशिक पुत्र दिनेश कौशिक ने सीओ लक्सर से मिलकर बताया कि सितंबर 2023 में उन्होंने भोगपुर स्थित एक स्टोन क्रशर उसके मालिक सतीश बंसल 7 लाख रुपये प्रतिमाह के किराए पर लिया था। उन्होंने सिक्योरिटी के तौर पर 25 लाख रुपये भी मालिक को दिए थे, जो एक साल का अनुबंध पूरा होने पर वापस लौटाए जाने थे। बताया कि उन्होंने हर महीने किराया अदा किया है। अब मलिक ने किसी दूसरे को स्टोन क्रशर किराए पर दे दिया है। मगर, उसकी सिक्योरिटी के 25 लाख रुपये वापस नहीं लौटा रहा है। सीओ के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने क्रशर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।