17 दिसंबर को हल्द्वानी में होगी उपपा की बैठक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड की समसामयिक स्थितियों पर विचार कर राज्य में राजनीतिक बदलाव की प्रक्रिया को तेज करने को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की बैठक रविवार 17 दिसंबर को हल्द्वानी में होगी। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने पार्टी के सहयोगियों से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि राज्य बनने के बाद सत्ता में रही राष्ट्रीय पार्टियों ने जिस तरह से छल प्रपंच से राज्य की अवधारणा व अस्मिता को तार तार किया है उससे उत्तराखंड में हताशा, निराशा व आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रबुद्ध व संघर्षशील ताकतें छात्र, युवा इस स्थिति को समझ कर कांग्रेस, भाजपा जैसे दलों व गठबंधनों के खिलाफ राज्य में सशक्त क्षेत्रीय राजनीतिक विकल्प को मूर्त रूप देना चाहते हैं जिसके लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को बैठक में राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत करने, उत्तराखंडी सोच की तमाम संघर्षशील ताकतों को एकजुट करने, हल्द्वानी जैसे क्षेत्र में पार्टी को व्यवस्थित स्वरूप देने और आगामी संसदीय व नगरपालिका चुनावों के माध्यम से एक सशक्त क्षेत्रीय विकल्प खड़ा करने पर विचार करेगी।