अल्मोड़ा: 4.89 लाख की स्मैक के साथ 02 युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार स्मैक तस्करों के कब्जे से 16.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दरअसल ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में अल्मोड़ा जनपद की पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करते हुए अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में शनिवार सुबह कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान महिपाल सिंह के कब्जे से 08 ग्राम व रोहित कुमार के कब्जे से 08.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी महिपाल सिंह (26 वर्ष) पुत्र बलवन्त सिंह, नैनोली, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ तथा रोहित कुमार (25 वर्ष) पुत्र भूपाल राम ग्राम पिल्खी, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है। बरामद स्मैक की कीमत 4.89 लाख रूपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम से उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुन्दर लाल, दीवान सिंह बोरा, राजेश भट्ट शामिल रहे।