गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  गणतंत्र दिवस 2025 के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर प्रभात फेरी सुबह 7 बजे नंदा देवी प्रांगण से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए चौघानपाटा तक निकाली जाएगी। इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 26 जनवरी को सुबह 9:30 बजे सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय गान और संकल्प-पाठ का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य विधवाओं और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित करें। पुलिस लाइन में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक ध्वजारोहण और पुलिस परेड का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, गणतंत्र दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही, लेप्रोसी मिशन करबला और नारी निकेतन बख में फल वितरण किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, एसडीएम सदर संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।