देहरादून(आरएनएस)। युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर आरोपी ब्लैकमेल करने लगा। युवती ने दूरी बना ली और ब्लॉक कर दिया। आरोपी ने युवती के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो वायरल कर दिए। अब आईडी को बंद करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है। आरोपी युवती को उसकी बहन को उठाने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश साह ने बताया कि युवती करनपुर में काम करती है। उसे वर्ष 2020 में शिवा राजपूत नाम के एक युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसे उसने स्वीकार कर लिया और दोनों आपस में बात करने लगे। फोन नंबर भी शेयर हो गए। इस बीच वह उसे ब्लैकमेल करने लाग। इस पर साल 2021 में युवती ने अपने फोन नंबर बंद कर दिए। आरोपी को सोशल मीडिया साइट पर ब्लॉक कर दिया। कुछ दिन बाद शिवा राजपूत ने युवती की फेसबुक की फोटो ली और उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया। तब से वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पिछले दिनों उसने युवती के नाम से एक फेसबुक आईडी बनाई और उसका लिंक युवती के नाते रिश्तेदारों को फॉरवर्ड कर दिया। इसमें उसकी तमाम फोटो अश्लील बनाई गई थीं। एक दिन युवती को उसके पिता का फोन आया तब उसे इस बात का पता चला। युवती से शिवा राजपूत 50 हजार रुपये की मांग भी कर रहा है।