रुद्रपुर(आरएनएस)। नगर के एक वार्ड में नहा रही युवती का वीडियो बनाते युवक को परिवारजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिस मोबाइल से वीडियो बना रहा था। वह मोबाइल भी पुलिस को सौंप दिया। क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम में किराये में रह रहे आजमगढ़ निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 13 जनवरी की दोपहर में उसकी पुत्री बाथरूम में नहाने गयी थी। राहुल निवासी बरेली बाथरूम के बगल में अटेच बाथरूम से छोड़े गये रोवे से उसकी पुत्री का नहाते समय का विडियो बना रहा था। उसकी पुत्री के चिल्लाने व जानकारी देने पर आरोपी राहुल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। राहुल पर युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने, ब्लेकमैल करने के लिए वीडियो बनाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।