अल्मोड़ा के युवाओं ने वैक्सीनेशन से पहले किया रक्तदान, 22 युवा हुए रक्तदान में शामिल

अल्मोड़ा। देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में रक्त की कमी भी देखने को मिल रही है। नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल का कहना है कि वैक्सीन लगने के 28 दिन बाद ही आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं। उसके पहले ब्लड नहीं लिया जा सकता, व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगाई जाती है। ऐसे में करीब 56 दिन तक वैक्सीन लगाने वाला व्यक्ति ब्लड डोनेट नहीं कर सकता।
इसी के मद्देनजर सोमवार को विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पंवार के नेतृत्व में विक्टोरिया क्लब,विक्टोरिया गोल्डन बॉयज और डी-शैडो अल्मोड़ा के सदस्यों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक़्तदान किया। विक्टोरिया क्लब, विक्टोरिया गोल्डन बॉयज और डी-शैडो अल्मोड़ा के सदस्य हमेशा जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों के लिए रक़्तदान कोष में रक़्तदान करते रहते हैं। विक़्टोरिया क़्लब साल में दो बार रक़्तदान शिविर लगाता है।

इन युवाओं ने किया रक्तदान
संदीप सिंह, गौरव कार्की, पंकज सांगा, हेमंत सिंह बिष्ट, शुभांशु रौतेला, पवन बिष्ट, राजू जोशी, सूरज नेगी, दिव्यांशु मेरे, वियोम बिष्ट, पारस कार्की, गोकुल बिष्ट, योगेश कुमार, सूरज रावत, अरूण कुमार वर्मा, अशोक कनवाल, दीपक दीप, भुवन पांडे, हरिश अनरिया, गौरव साह, विजय भट्ट, पवन सिंह बिष्ट आदि युवा रक्तदान में शामिल रहें।

ये रहे मौजूद
रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रतिनिधि बी.एस. मनकोटी, रेड क्रॉस जिलाध्यक्ष-किशन गुरुरानी, सचिव-विनीत बिष्ट, मनोज सनवाल, मनोज धानिक, महेंद्र बिष्ट, देवभूमि व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी, विक़्टोरिया क़्लब के सदस्य सूरज वाणी, मयंक कार्की, अभिनव साह जगाती, गोपाल मेर, पंकज, नितिन भंडारी, दीप चंद्र जोशी, दीपक सिराड़ी, गौरव आर्या, उमेश राना, अमित नेगी, प्रदीप टम्टा आदि लोग उपस्थित रहे।

( मोहित अधिकारी )