रानीखेत। रानीखेत वन क्षेत्र के तमाम इलाकों में गुलदारों के आतंक से दहशत बनी हुई है। गुढोली गांव में युवक पर हमला करने वाला गुलदार अब तक कैद नहीं हुई। वहां वन विभाग ने पिंजड़ा लगाया है। जबकि तहसील के चमड़खान में लगाए गए पिंजड़े में गुलदार नहीं फंसा है। रानीखेत तहसील के कई इलाकों में गुलदारों ने आतंक मचाया है, जिससे भय का माहौल है। गत 14 अप्रैल को ग्राम गुढोली में गुलदार ने दिन-दहाड़े घर की छत पर बैठे युवक पर हमला बोल दिया। हमले में जख्मी युवक का रानीखेत राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजड़ा लगाया। वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा ने बताया कि अब तक गुलदार पिंजड़े में कैद नहीं हो पाया है। उधर, चमड़खान में भी गुलदार के आतंक से दहशत है। कई मवेशियों को गुलदार निवाला बना चुका है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने चमड़खान में भी पिंजड़ा लगाया है, लेकिन अब तक गुलदार को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। इधर, नगर के इंदिरा बस्ती, कुंपुर लालकुर्ती, राजपुरा आदि इलाकों में भी गुलदार की सक्रियता से लोग सहमे हैं।