रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।   नगर से सटे पुनाड़-भाणाधार क्षेत्र में बीते सोमवार को शाम 6 बजे के करीब गुलदार ने एक पालतू कुत्ते को निवाला बनाने के लिए जैसे ही मुंह में उठाया, तो उसी बीच ऑफिस से घर आ रहे युवक ने बहादुरी दिखाते हुए गुलदार के मुंह से अपना पालतू कुत्ता छुड़ा लिया। युवक के हौसले की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। कुत्ते को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसे 32 टांके आएं है। रुद्रप्रयाग के भाणाधार निवासी भाष्कारानंद कोठारी नगर पालिका में कर संग्रहकर्ता के पद पर कार्यरत है। हर रोज की तरह बीते सोमवार की शाम को वे दफ्तर से छुट्टी होने पर घर जा रहे थे। जैसे ही वह मकान के दरवाजे पर पहुंचे तो गुलदार ने उनके पालतू कुत्ते को मुंह में दबाकर निवाला बनाने के लिए ले जा रहा था। यह देख वे हैरान हो गए। आनन फानन में उन्होंने बैग वहीं छोड़कर पास ही में पड़ा डंडा हाथ में लिया और गुलदार के पीछे भागने लगे। गुलदार ने दीवार फांदने से पहले कुत्ता आंगन में ही छोड़ दिया। उक्त युवक की बहादुरी से एक बेजुमान की जान बच गई। उन्होंने न केवल अपना पालतू कुत्ता बचाया बल्कि गुलदार के आने की खबर भी आसपास को दी, ताकि लोग जागरूक हो सके। भाष्करानंद कोठारी ने बताया कि अक्सर वह ऑफिस से जब भी घर आते हैं तो उनकी बेटी उन्हें गेट पर लेने आ जाती है। शुक्र रहा कि उनकी बच्ची इस दौरान बाहर नहीं आई। उन्होंने वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए शीघ्र पिंजरा लगाए जाए। यहां अक्सर गुलदार की आवाजाही बनी है। भाणाधार निवासी हरीश कप्रवान, प्रकाश भारती, शैलेंद्र गोस्वामी आदि ने भी वन विभाग से गुलदार से लोगों की सुरक्षा की मांग की है। कहा कि यदि इसी तरह गुलदार रोज आवासीय क्षेत्रों में आता रहा तो बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों को खतरा बना है। उन्होंने जल्द कार्यवाही की मांग की।