युवक की मौत के मामले में तीन भाइयों पर मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)।  मारपीट के बाद युवक की मौत होने के मामले में पुलिस ने तीन भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तीनों की तलाश में पुलिस दबिश भी दे रही है। रविवार की रात टिबड़ी निवासी अनिल के साथ मारपीट कर दी गई थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भाई उमेश कुमार पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसका भाई अनिल अंबेडकर पार्क के पास दुकान पर समोसा खा रहा था। आकाश व विकास, संदीप पुत्रगण शिवचरण निवासी टिबड़ी ने उसे नीचे गिराकर लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी थी।