युवक की गला घोंटकर हत्या, चेहरे को कुचला

हरिद्वार(आरएनएस)।  रविवार सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार नजीबाबाद राजमार्ग से महज पचास मीटर की दूरी पर रवासन नदी में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। सूचना पर एसओ नितेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है। पत्थर या किसी भारी चीज से उसके चेहरे पर वार किए गए। उसके गले पर उसी के ही गर्म कपड़े की डोरी कसी हुई थी। माना जा रहा है कि उसी डोरी से उसका गला घोंटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। एसओ शर्मा ने बताया कि मृतक ने लाल रंग की जैकेट, नीले रंग की जींस, सफेद जूते पहने हैं।