रुड़की। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पाडली गुर्जर निवासी अजीम अहमद से कुछ दिन पूर्व उसकी जान पहचान हुई थी। जान पहचान होने के बाद वह मिलने लगे। अजीम ने उसे धोखे से कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशे की गोलियां मिलाकर पिला दी। कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बना ली। होश में आने पर उसने विरोध किया तो अजीम ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर अजीम अहमद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।