युवक करता था ब्लैकमेल, इसलिए की युवती ने आत्महत्या

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र में युवती के आत्म्हत्या कर लेने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका की बहन ने एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला पाठकवाड़ा निवासी श्रुति पुत्री स्व. मनोज चौहान ने 27 फरवरी को घर के अंदर फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के वक्त उसकी बहन और मां घर पर मौजूद नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतका की बहन कृतिका चौहान ने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराकर बताया कि उस दिन रुद्राक्ष वर्मा नाम के युवक ने उसे फोन कॉल की थी।