यूट्यूबर बिरजू मयाल पर एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

अल्मोड़ा। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले यूट्यूबर बिरजू मयाल के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मामला दर्ज किया गया है। उन पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्र महेश (पुत्र नंद किशोर वाल्मीकी) से जुड़ा है। महेश के अनुसार, 25 मार्च की सुबह माल रोड स्थित हाईटेक शौचालय में पानी न होने के कारण उन्होंने इसे 11 बजे तक बंद रखने की बात कही थी। इस पर बिरजू मयाल ने उनके साथ अभद्रता की, हाथ पकड़कर धक्का-मुक्की की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

महेश का यह भी आरोप है कि बिरजू मयाल ने पर्यावरण मित्रों की तुलना कुत्तों और बंदरों से की, जिससे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों में रोष फैल गया। इस घटना के विरोध में पर्यावरण मित्रों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया और मेयर अजय वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी तथ्यों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।