सोशल मीडिया पर दोनों पत्नियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का लगाया आरोप
हरिद्वार(आरएनएस)। दिल्ली के यू-टयूबर अरमान मलिक ने अपनी दो पत्नियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में खन्ना नगर कालोनी में दूसरे यू टयूबर सौरभ शर्मा के घर पहुंचकर हंगामा काटा। आरोप है कि उसने साथियों के साथ घर में घुसकर सौरभ और उसके परिवार वालों से मारपीट की। पुलिस दोनों पक्षों को रेल चौकी ले आई। कई घंटे तक चले आरोपी प्रत्यारोप के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रसिद्ध यू-टयूबर अरमान मलिक बुधवार देररात अचानक खन्नानगर कालोनी में दूसरे यू टयूबर सौरभ के घर जा पहुंचा। उसने सौरभ पर उसकी पत्नियों को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। देखते ही देखते मोहल्लेवासी एकत्र हो गए। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग-थलग किया।
दो यूट्यूबरों के बीच वीडियो में अभद्र टिप्पणियों को लेकर झगड़ा हुआ है। दोनों को रेल चौकी बुलाया गया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है.’
– एसआई आरके पटवाल, रेल चौकी प्रभारी, ज्वालापुर, हरिद्वार