यात्रियों से भरी मिनी बस पुलिस की गाड़ी से टकराई

रुड़की(आरएनएस)।  कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ कलां के पास कांवड़ पटरी पर पुलिस की वैन और यात्रियों से भरी मिनी बस की जोरदार टक्कर हो गई। मिनी बस में बैठे कुछ यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पुलिस की वैन कांवड़ पटरी पर एक साइड में खड़ी थी। इसी दौरान रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों से भरी मिनी बस ने पीछे से ओवरटेक करते हुए पुलिस की वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इससे पुलिस की वैन पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही मिनी बस में बैठे यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल में भिजवाया। एसआई वीरेंद्र नेगी ने बताया कि मिनी बस ने पुलिस की वैन में पीछे से टक्कर मार दी थी। मिनी बस में बैठे कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिये भिजवाया गया है। हालांकि अभी मामले में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।