हरिद्वार(आरएनएस)। यात्रियों से रुपये को लेकर मारपीट कर रही दो महिलाओं को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों महिलाओं का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामला शिवमूर्ति चौक के पास का है, जहां रविवार को दो महिलाएं हंगामा कर रही थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मालूम हुआ कि महिलाएं आने-जाने वाले यात्रियों से रुपये मांगकर परेशान कर रही हैं। मौके पर दोनों महिलाओं को समझाने के प्रयास किए गए, लेकिन महिलाएं नहीं मानी और पुलिस के सामने हंगामा शुरू कर दिया। महिला दरोगा निशा सिंह दोनों महिलाओं को कोतवाली ले आई, जहां दोनों का शांतिभंग में चालान किया गया है। पुलिस ने महिलाओं की पहचान संगीता चौधरी पत्नी राजेश चौधरी, निवासी मौहल्ला घनश्याम नगर थाना महाराजगंज जिला- महाराजगंज यूपी, हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल और निशा पत्नी पकंज, निवासी मौहल्ला ढोलगली आलमबाग थाना कृष्णानगर लखनऊ उत्तर प्रदेश, हाल निवासी राज बिस्कुट पानी की टंकी के पास, सिडकुल के रूप में कराई है।