हरिद्वार(आरएनएस)। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने माया देवी मंदिर में दर्शन कर पूजा की। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि बांलादेश पर भयंकर नरसंहार पर हिंदुओं का मौन रहना दुखद है। कहा कि इस मामले में विश्व के गैर मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्षों को पत्र लिखकर उनसे सावधान रहने का निवेदन करेंगे। विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी ने भी सभी धर्मगुरुओं से धर्म का पक्ष लेने का आग्रह किया। कहा कि उन्हें गैर मुस्लिम धर्मगुरुओं से सम्पर्क कर सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए ठोस पहल करनी चाहिए। इस मौके पर जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहन्त महेश पुरी, कोठारी थानापति श्रीमहन्त महाकाल गिरी, श्रीमहन्त सुरेशानंद सरस्वती, महंत हीरा भारती, महंत रतन गिरी, महंत गौतम गिरी, विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी, यति रामस्वरूपानंद, यति नित्यानंद, यति रणसिंहानन्द, यति अभयानंद आदि मौजूद रहे।