देहरादून(आरएनएस)। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि चार धाम यात्रा के शुरुआती दिनों में व्यवस्था धराशाई हो गयी है। यात्रा के शुरुआती पड़ाव हरिद्वार-ऋषिकेश से लेकर धामों तक हर तरफ अव्यवस्था फैली हुई है। आर्य ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार का ध्यान यात्रियों की संख्या पर है, लेकिन इसके लिए व्यवस्था बनाने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। चारों धाम उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित हैं, यहां सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रबंध जरूरी हैं। यशपाल आर्य ने कहा कि केदारनाथ जैसी जगह पर क्षमता से अधिक यात्रियों के पहुंचने से उन्हें खुले में रात बितानी पड़ रही है। हर दिन धामों में यात्रियों के निधन की खबर आ रही है। यात्रा अव्यवस्था से उत्तराखंड की छवि भी खराब हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सड़कों की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हर जगह जाम की स्थिति बन रही है। जो दूरी पहले दो घंटे में तय की जाती थी उसे पूरा करने में आठ- आठ घंटे लग रहे हैं। इससे स्थानीय निवासियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आर्य के मुताबिक केदारनाथ और बदरीनाथ में पहले ही दिन स्थानीय निवासियों के विरोध प्रर्दशन ने सिद्व कर दिया है कि, सरकार स्थानीय निवासियों के हितों को भी सुरक्षित नहीं कर पा रही है।