देहरादून। दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाली बीडब्ल्यूएफ सीनियर बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2023 में उत्तराखंड के आठ खिलाडी अपना दमखम दिखाएंगे। उत्तराखंड के ये खिलाड़ी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गोवा में हुए राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाडियों में सुशील कुमार पटेट, एसएस पुंडीर, लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त अश्विनी कुमार, बीबी गुप्ता, अतुल जोशी, ललित यादव, पुनीता नागलिया, निषा पटेट शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का चयन मार्च 2023 में गोवा में आयोजित हुई राषट्रीय सीनियर टूर्नामेंट में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। आठ खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ी सुशील कुमार पटेट, एसएस पुंडीर और पुनिता नागलिया ने पिछले विश्व सीनियर चैंपियनशिप में पदक हासिल कर नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों के वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर किशनपुर स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस में आयोजित आयोजित स्वागत समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की संयुक्त सचिव डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, हरीश जोशी, एएस जोहार, मनीष थपलियाल, राजीव वर्मा, धीरेंद्र बहुगुणा, नवनीत सेठी शामिल रहे।