विकासनगर(आरएनएस)। गुरुपर्व की छुट्टी के साथ पड़े लॉन्ग वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने चकराता का रुख किया। चकराता की वादियों में पहुंचकर पर्यटकों ने यहां के मौसम का आनंद लिया। गुरुपर्व के साथ पड़ी छुट्टियों के लिए चकराता के कुछ होटलों में पहले से ही एडवांस बुकिंग हो गई थी। शुक्रवार शाम से ही पर्यटकों का चकराता पहुंचना शुरू हो गया था। शनिवार को क्षेत्र के 70 प्रतिशत होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे के कमरे बुक रहे। इससे होटल व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक नजर आई। चकराता पहुंचे पर्यटकों ने शनिवार शाम सन सेट प्वाइंट पर डूबते सूरज का दीदार भी किया। पर्यटकों ने शाम को छावनी बाजार में जमकर खरीदारी की। शाम के समय बाजार में पर्यटकों की भीड़ नजर आई। उधर, शनिवार सुबह से ही पर्यटकों ने टाइगर फॉल, मोयला टॉप, लोखंडी, कोटी कनासर, बैराटखाई, देवबन आदि पर्यटन स्थलों का दीदार कर प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया। कई पर्यटकों ने चकराता बाजार के समीप स्थित प्राचीन स्वयंभू चिंताहरण महादेव मंदिर और एमईएस लाइन स्थित गुरुद्वारे के दर्शन भी किये। कई होटल व होमस्टे व्यवसायियों ने पर्यटकों को यहां के लोकल व्यंजन भी परोसे। काफी दिनों बाद चकराता में पर्यटकों के आने से खूब रौनक नजर आई।