अल्मोड़ा, द्वाराहाट: आज रविवार वीकेंड कर्फ्यू पर बेवजह घूम रहे लोगों का थाना द्वाराहाट पुलिस ने किया चालान और साथ-साथ चलाया जागरूकता अभियान।
सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के संबंध में रविवार को पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है, इसके बाद भी लोग बेवजह कर्फ्यू का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। आज रविवार वीकेंड पर थाना द्वाराहाट ने बेवजह घूम रहे लोगों का चेकिंग अभियान के तहत कई लोगों का चालान किया, साथ ही जिन लोगों के पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क भी वितरित किये गए। द्वाराहाट थाना प्रभारी गौरव जोशी, कांस्टेबल कविंद्र सिंह, कांस्टेबल नारायण सिंह के द्वारा मास्क दिए गए तथा कोविड संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया। वहीं द्वाराहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। वैक्सीन लगाने वाले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगाई जा रही है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)