सभासद अमित की जागरूकता से हादसा टला

अल्मोड़ा। नगर के लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुणी भैरव मंदिर के पास जंगल में अचानक आग लग गई जो कि तेज हवा के चलते रिहायशी क्षेत्र को फैलने लगी। आग लगने की जानकारी मिलते ही लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू ने फायर और वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों और वन विभाग की टीम के साथ समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। यदि समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग रिहायशी क्षेत्र में फैलकर बडा नुकसान कर सकती थी। इस कार्य में सभासद मोनू के अलावा फायर के एस एस एस प्रेमलाल, हरनाम सिंह, पंकज सिंह, देवेन्द्र गिरी व वन विभाग के कर्मचारी भुवन टम्टा, नीरज, मनीष, चालक मनीष कुमार थे।