अल्मोड़ा। आज व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और व्यापारियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अलग से सेंटर की व्यवस्था करे जाने की मांग की। व्यापरियों की मांग पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने बताया कि सभी व्यापारी रजिस्ट्रेशन करवा लें वैक्सीन आते ही रैमजे इंटर कॉलेज मै वैक्सीन सेंटर की व्यस्था की जाएगी और सभी व्यापारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया है कि समय पर पंजीकरण करवाएं तथा सभी समय निकालकर वैक्सीन लगवाएं।
व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने समस्त व्यापारियों से अपील करी है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें और अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनाएं। ‘बिना मास्क के सामान नहीं’ इस स्लोगन का पालन करें, क्योंकि हम व्यापारी अपने परिवार के मुखिया हैं और हमें समझना चाहिए कि हम हैं तो परिवार है।