हरिद्वार(आरएनएस)। महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि कि शहर में कई जगहों पर सड़कों पर गहरे गड्ढे हैं या फिर आधे अधूरे कार्य किए गए हैं। इससे लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने सीएम से टूटी सड़कों की मरम्मत की स्वयं मॉनिटरिंग करने की मांग की। उन्होंने सीएम को बताया कि भीमगोड़ा, ललतारौ पुल के पास, शंकराचार्य चौक, भूपतवाला पावन धाम, सर्वानंद घाट रोड, भीमगोड़ा रोड, जल संस्थान द्वारा काटी गई रोड, अपर रोड और कुछ स्कूलों के सामने कटिंग कार्य कराए गए हैं या फिर इन जगहों पर गड्ढे बने हुए हैं। हाईवे किनारे पटरी का भी यही हाल है।