कोविड नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने कार्यवाही के साथ घर पर रहने की करी अपील

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जनपदों में जागरूकता अभियान के साथ-साथ नियमों को न मानने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता के साथ-साथ जरूरतमन्दों को मास्क वितरित किये जाय तथा सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 नियमों को न मानने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जाय।

जिसके अनुपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जागरूकता के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दिनांक- 23 से 25 अप्रैल तक बिना मास्क के बाजार में घूमने पर 368 तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करने पर 566 व्यक्तियों के विरूद्ध मिलाकर कुल 934 के विरूद्ध कार्यवाही कर एक लाख उनतीस हजार छः सौ रूपये संयोजन जमा किया गया।

सोमेश्वर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत की कार्यवाही: पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के थाना क्षेत्रों में वाहन चैकिंग इत्यादि के आदेशानुसार राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष थाना सोमेश्वर द्वारा वाहनों की चैकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर, 5 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर 2000 रु0 संयोजन शुल्क वसूला गया, व एक वाहन चालक का चालान न्यायालय प्रेषित किया गया।