विवाहिता की मौत पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

रुद्रपुर(आरएनएस)।  विवाहिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि चार मार्च को दोपहर में पुलिस को अस्पताल प्रशासन से 32 वर्षीय जेबा पत्नी इलियास निवासी वार्ड नंबर तीन की मृत्यु की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जेबा के पति इलियास व जेबा के पिता इलबाब ने बताया कि उसकी वर्ष 2012 में शादी हुई थी। जेबा के चार बच्चे हैं। दो माह पूर्व ऑपरेशन से बच्चा हुआ था। तब से जेबा का इलाज चल रहा था। उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया था। सोमवार की रात्रि में अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसआई ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।