विवाह समारोह से आ रहे दंपति से बदमाशों ने पर्स छीना

रुद्रपुर(आरएनएस)।  विवाह समारोह से वापस आ रहे बाइक सवार दंपति से बाइक सवार तीन बदमाशों ने पर्स छीन लिया। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार रात रुद्रपुर रोड स्थित अग्रसेन ट्रस्ट में एक विवाह समारोह था। आशीष कुमार अपनी पत्नी रेनू के साथ विवाह समारोह में गए थे। रात्रि लगभग दस बजे आशीष पत्नी को बाइक पर बिठाकर घर वापस आ रहे थे। इस दौरान अग्रसेन ट्रस्ट गेट के निकट रुद्रपुर रोड हाईवे पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रेनू के हाथ से पर्स छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश रुद्रपुर की ओर फरार हो गए। आशीष ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे लालपुर में उनकी आंखो से ओझल हो गए। आशीष ने लालपुर पुलिस चौकी पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।