नई टिहरी(आरएनएस)। पुराने शहर के मूल बांध विस्थापितों ने बढ़ी दरों पर मुआवजा भुगतान करने की मांग की। उन्होंने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को दिए ज्ञापन में बताया कि पुरानी टिहरी शहर के वार्ड एक से छह में निवासरत परिवारों को पांच रुपये पर वर्ग फीट से मुआवजा दिया गया। जबकि वार्ड से सात से 12 तक के परिवारों को 30 रुपये पर वर्गफीट से मुआवजा दिया गया। पुराने शहर के विस्थापित ठाकुर भवानी प्रताप, आनंद प्रकाश घिल्डियाल, अबरार अहमद, विजय सिंह परमार ने बताया कि जब उन्हें प्रतिकर भुगतान किया गया तो इस दौरान सर्किल रेट बहुत कम थे। लेकिन इसके तुरंत बाद सरकार ने पुनर्वास नीति में बदलाव कर रेट बढ़ा दिए। कहा कि वार्ड एक से छह तक विस्थापित वर्षों से उन्हें भी बढ़ी दरों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सांसद से उनकी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।