रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। विश्व ओलंपिक दिवस पर अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-17 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें टीम सुमाड़ी बी विजेता बनी और ट्राफी पर कब्जा किया। खेल निदेशालय उत्तराखंड एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में विश्व ओलंपिक दिवस के मौके पर जनपद में विविध खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में अंडर-17 बालक वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं समापन समारोह जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी द्वारा किया गया। इस मौके पर तीनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्हें अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना के मूल मंत्र को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से चयनित टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तिलकनगर और सुमाड़ी बी टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इसमें टीम सुमाड़ी बी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तिलक नगर को 21-13 अंकों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका में मनवर सिंह नेगी, प्रकाश सिंह, अरविन्द चौहान, अमित लिंगवाल ने निभाई।