देहरादून(आरएनएस)। वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। शनिवार सुबह रिंग रोड स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय में कुमार से मुलाकात कर विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने वोटर लिस्ट के मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में वोटरों के नाम काटे गए हैं। इस वजह से हजारों लोग अपने मताधिकार से वंचित रह गए। सत्ता पक्ष ने चुनाव के दौरान न केवल आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि चुनाव प्रक्रिया में तैनात कार्मिकों पर भी दबाव बनाने का काम किया। इस वजह से कई स्थानों पर चुनाव की पारदर्शिता प्रभावित हुई। इस बात की पूरी आशंका है कि बड़ी संख्या में जाली वोट डाले गए हैं।