अल्मोड़ा/चौखुटिया: चौखुटिया के विकलांग जन संगठन ने अल्मोड़ा CMO से दिव्यांगों के लिए यातायात और वैक्सीन लगाने के लिए अलग विशेष व्यवस्था की मांग की है। चौखुटिया के विकलांग जन संगठन ने अल्मोड़ा सीएमओ को एक पत्र लिखकर दिव्यांगों के लिए यातायात और कोविड वैक्सीन लगाने के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की है। विकलांग जन संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया की चौखुटिया विकासखंड में हजारों की संख्या में दिव्यांग के रहते हैं, ज्यादातर दिव्यांग दूर-दराज के गांव में रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने में काफी दिक्कतें होती हैं। इसके अलावा अगर कोई दिव्यांग अपने सहूलियत से टीकाकरण केंद्र पहुंच पाता है तो उसके साथ भी सामान्य लोगों की तरह व्यवहार किया जाता है, जिस कारण दिव्यांगों को काफी जूझना पड़ रहा है दिव्यांगों को आ रही ऐसी समस्याओं के निदान के लिए ही संगठन ने CMO को पत्र लिखा है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)
